( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: स्थानीय जीविका ऑफिस में सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थी के व्यवसायिक अनुष्ठान का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन बीपीआईयू के अंतर्गत एस जे वाई में चयनित लाभार्थी के व्यवसायिक अनुष्ठानों का शुभारंभ प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा एवं बीपीआईयू बाजपट्टी के स्टाफ तथा ग्राम संगठन के सदस्य की उपस्थिति में की गई. जिसके अंतर्गत बाजपट्टी प्रखंड में कुल 117 एसएजेवाइ लाभार्थियों के व्यवसाय का शुभारंभ किया गया. मौके पर लेखापाल कृष्ण कुमार ठाकुर, बीआरपी मनीष पासवान सीसी संजीत कुमार तथा अनेकों जीविका दीदियों उपस्थिति हुए.
0 Comments