Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के बेलसंड में अपराधी शांतनु का पुलिस ने किया एनकाउंटर

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) दिनांक 12/13.12.2025 की मध्यरात्रि विशेष कार्य बल (STF), बिहार एवं सीतामढ़ी जिला पुलिस द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर बेलसंड थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंदौली बस स्टैंड के समीप जिला का कुख्यात वांछित अपराधी शांतनु कुमार, पिता- चितरंजन सिंह, सा

०- भोरहा, थाना- बेलसंड, जिला- सीतामढ़ी को locate किया गया। इसी क्रम में STF एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गई। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त शांतनु कुमार गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, तत्पश्चात बेहतर इलाज हेतु SKMCH, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल से एक पिस्टल तथा तीन खोखा बरामद किए गए हैं। मामले में अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त बेलसंड थाना कांड सं० 92/24 (पुजारी की हत्या कर मूर्ति चोरी करने) तथा कांड सं० 187/25 (रवि सिंह हत्याकांड) सहित हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई गंभीर मामलों में वांछित एवं कुख्यात अपराधी रहा है।

Post a Comment

0 Comments