( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : बजरंग पूजा समिति राज देवी चौक पटदौरा बाजार पर शनिवार से चार दिवसीय महावीर झंडा का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह जानकारी अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने दी. इस दौरान राम नाम धुन एवं हनुमान आराधना किया जाएगा.
बच्चों के लिए झूला और मेला की व्यवस्था भी की गई है मुख्य रूप से
कोषाध्यक सेबक साह व मणिशंकर राम, सचिव जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, उप सचिव अमरलाल साह डाक बाबू, चंद्रलोक चंचल, हरिचंद्र प्रसाद, गुड्डू कुमार, जितेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार,शिवाजी कुमार, दीपक कुमार व समस्त ग्रामीण.
धार्मिक संस्था युवा क्लब के द्वारा कलश शोभा यात्रा की पूर्ण जिम्मेवारी


0 Comments