बाजपट्टी: बाजपट्टी पशु चिकित्सालय में बुधवार को लम्पी त्वचा रोग से संबंधित एक दिवसीय चिकित्सा सह जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसमें 52 पशु पालको के 130 मवेशियों का उपचार किया गया. मौके पर भृमनशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद इकरामुल्लाह, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष बौए लाल राय, डीईओ बाजपट्टी सुनील कुमार श्रीवास्तव, एल एस ए बाजपट्टी सुनील कुमार मौजूद थे.
0 تعليقات