Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोलहा नदी में तैरता हुआ महिला का श*व की सच्चाई


( prime news reporter)  बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार स्थित अधवारा नदी समूह के सोलहा पुल में शुक्रवार की सुबह आने जाने वाले लोगों ने एक महिला के शव को तैरता हुआ देखा. इसके बाद वहां अफ़रा तफरी मच गई. मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी स्थानीय थाना से एसआई देवेन्द्र कुमार आये. मदद से शव को बाहर निकला गया. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक उसमें कोई सुगबुगाहट नहीं देखी गई. कुछ देर बाद सांस चलता हुआ प्रतीत होने पर उसे स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया.

जहां उसका इलाज करने के बाद करीब दो घंटे बाद उसको बचा लिया गया. उसके परिजन के समक्ष उसे घर वापस भेज दिया गया. महिला की पहचान बर्री फुलवरिया पंचायत के बसौल गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सुंदर कुमारी के रूप में की गई है.

सुंदर कुमारी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे वह अपने बाजपट्टी स्थित सिलाई की दुकान से वापस आ रही थी. इसी क्रम में बर्री बाजार से बसौल जाने के दौरान उसे कुछ लोगों ने उठा लिया. जिसकी पहचान उसे नहीं हो पाई है इसके बाद की बाद उसे याद नहीं है इसको ले थाने में उसने एक आवेदन भी दिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस छानबीन कर रही है कि व्यक्ति कौन था ? दर्ज नहीं हो पाई है.

إرسال تعليق

0 تعليقات