Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के पुपरी में पिता को उसके सगे पुत्र ने मा*र डाला -


(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) फोटो - रेलवे लाइन पर निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी व अन्य 

पुपरी. थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में एक व्यक्ति की हत्या कर हरदिया मध्य विद्यालय के समीप रेलवे लाइन के समीप रख देने से गांव में हड़कंप मच गया . जानकारी के मुताबिक हरदिया वार्ड संख्या 6 निवासी मो इदरीश शाह के 40 वर्षीय पुत्र मो मुस्ताक की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि मुस्ताक के पहली पत्नी के पुत्र अब्बास शाह से पिता मो मुस्ताक के बीच जमीन संबंधित विवाद था.


इसी क्रम में शुक्रवार की रात जमीन में हिस्सेदारी को लेकर सौतेले पुत्र अब्बास शाह द्वारा घर में आग लगा दिया गया. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं शनिवार की सुबह मो मुस्ताक का हत्या कर मध्य विद्यालय हरदिया के समीप रेलवे लाइन के बगल में रख दिया गया था. मृतक की शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया है. शव शरीर पर  जगह-जगह गहरा कटा का निशान मौजूद था. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा, डीएसपी विनोद कुमार, दरोगा राजकुमार गौतम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न स्तरों  से जांच किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है.

वही ग्रामीणों की माने तो मृतक मो मुस्ताक की पहली पत्नी जिसे पूर्व में ही मो अब्बास शाह  जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर ग्राम पंचायत व थाना के जनता दरबार में भी इसकी शिकायत आई थी. इसी बीच शुक्रवार की रात घर में आग लगाने तथा मुस्ताक की हत्या कर शवको रेलवे लाइन के बगल में रखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इस हत्याकांड में सौतेले पुत्र अब्बास का कहीं ना कहीं कोई हाथ होगा. इस संबंध में प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा ने बताई की इस हत्या के मामले में हर स्तर से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में पिता व सौतेले पुत्र के बीच जमीन संबंधित विवाद का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहीं की जांच की जा रही है तथा दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

إرسال تعليق

0 تعليقات