जिला रिपोर्टर - रंधीर कुमार ( प्राइम न्यूज़)
सीतामढ़ी समाजशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब आलम भाजपा भगाओ देश बचाओ आंदोलन के तहत रोड शो करने वाले पहुंचे सीतामढ़ी जिला के रिगा प्रखंड से मां जानकी स्थान होते हुए गांधी चौक मेहसौल चौक कारगिल चौक सर्किट हाउस के रास्ते डुमरा चौक गौशाला चौक होते हुए परसौनी तक रोड शो निकल गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष मो मुरतूंजा
युवा प्रभारी गौरव कुमार
प्रदेश महा सचिव मो जयाउल्ला
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुंतज़िर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार के कामकाज से हम लोग संतुष्ट नहीं है इसलिए इस सरकार को इस बार केंद्र से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे यह यात्रा पूर्वी चंपारण से शुरू किया गया है एवं शिवहर के बाद अब सीतामढ़ी में पहुंचे हैं इसके बाद बिहार के सभी जिला में जाएंगे
मौके प्रदेश उपाध्यक्ष मो मुरतंजा
युवा प्रभारी गौरव कुमार
प्रदेश महा सचिव मो जयाउल्ला
सानू कुमार सौकड़ो लोग ने भाग लिया
0 Comments