Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पोखर में डूबने से मौ/ त


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा कन्हौली थाना के  बगहा पंचायत के बगहा गांव स्थित कुंडी पोखर में डुबने से शुक्रवार के शाम एक 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की युवक की पहचान बगहा गांव वार्ड 11 निवासी गनौर मुखिया का 31 वर्षीय पुत्र उमेश मुखिया के रूप में कि गई। मृतक के परिजनो ने बताया की मृतक कबाड़ खरीद बिक्री का काम करता था। शुक्रवार की शाम रिक्शा ठेला पर कबाड़ खरीदकर अपने घर लौटने के दौरान मुरहाडीह गांव स्थित पुल के समीप कुंडी पोखर के किनारे रिक्शा ठेला अनियंत्रित होकर पलट गया। उसी दौरान गहरे पानी में डूब गया और गांव में हल्ला हुआ और ग्रामीणो ने काफी खोजबीन की लेकिन उमेश का कहीं पता नहीं चला लेकिन परिजनो ने स्थानीय थाना अध्यक्ष गौरी शंकर बैठा को दी । सुचना पर थाना अध्यक्ष ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और एनडीआरएफ के टीम को सुचित किया तब-तक ग्रामीणों के सहयोग से  पोखर में महजाल गिरबाकर शव को बाहर निकाल गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक उमेश को दो पुत्री है।

Post a Comment

0 Comments