Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाइक दुर्घ/टना वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौ/त

 


( Prime news reporter=) नानपुर( सीतामढ़ी):-  बीती शाम  4बजे के करीब थाना क्षेत्र के गौरी चट्टी के समीप एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल गाड़ी न BR06R 4356 की टक्कर से एक व्यक्ति बुरी तरह ज़ख्मी हों गया। जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना बीती शाम की है। मृत व्यक्ति की पहचान गौरी गांव के ही मोहम्मद मुर्तुजा कुरैशी उम्र लगभग 60वर्ष पिता मरहूम मुस्लिम कुरैशी के रूप में हुई है।ग्रामीणों द्वारा जख्मी हालत में मो मुर्तजा कुरैशी को इलाज के लिए निजी किलीनिक में भर्ती कराया गया । जहां से डॉ ने उसे रेफर कर दिया दरभंगा ले जानें के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हों गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने नानपुर पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश रंजन, पुअनि नवीन कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मोटरसाइकिल सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments