Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी की बेटी का प्रसव के दौरान मौत : परिजनों ने काटा बवाल

 


{ Prime news reporter} Sitamarhi : सुरसंड. प्रसूति महिला की ऑपरेशन के दौरान टेबल पर ही हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की शाम थाना रोड में स्थित मां जानकी हेल्थ एंड चाइल्ड केयर नामक अवैध नर्सिंग होम में जमकर तोड़ फोड़ किया. नर्सिंग होम के अंदर संचालित दवा दुकान के रैक को भी उलट दिया. नतीजतन रैक में रखी गयी सभी दवाएं तीतर बितर हो गया. लोगों सड़क पर आधा दर्जन बाइक खड़ी कर थाना रोड को लगभग आधा घंटा तक के लिए जाम कर दिया. मृतका मनीषा कुमारी (27 वर्ष) थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के वार्ड संख्या दो निवासी दीपक शर्मा की पत्नी थी.

मृतका के पति दीपक शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी. वीरपुर गांव की आशा कार्यकर्ता उसे प्रसव के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती करवा दिया. पर बच्चा जनने में हो रही पर कठिनाई को देखते हुए चिकित्सक ने सीतामढ़ी रेफर कर दिया. इस दौरान प्रसूति महिला के रिश्ते में चाचा सह उक्त नर्सिंग होम के संचालक व चिकित्सक बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गोट निवासी डा कौशल कुमार ने टेंपो भेजकर अपने क्लिनिक में इलाज के लिए मंगवा लिया. दीपक का कहना है कि चिकित्सक द्वारा उसे ऑपरेशन कर बच्चा निकालने की सलाह देते हुए 70 हजार रुपए जमा करने को कहा गया. दीपक ने बताया कि उसने ऑपरेशन के लिए पचास हजार रुपये तत्काल जमा भी कर दिया. तत्पश्चात चिकित्सक ने महिला को एक कामचलाऊ ऑपरेशन थियेटर में टेबल पर ही ऑपरेशन करना शुरू कर दिया. ऑपरेशन के दौरान टेबल पर ही उक्त महिला की मौत हो गयी. जबकि बच्चा को सुरक्षित निकाल दिया गया.

घटना की सूचना पर वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी व नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुअनि रामलगन यादव व प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन से पूछताछ की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली. पर परिजन पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव को अपने घर ले गए. मृतका को एक पुत्र व एक पुत्री है.

मृतका का नैहर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव में है. नर्सिंग होम से बरामद लेटर पैड पर डा कौशल कुमार व डा गुंजन कुमारी का जबकि नर्सिंग होम के बाहर लगे फ्लैक्स बोर्ड पर इन दोनों डॉक्टर के अलावा डा आरके ठाकुर का भी नाम अंकित है. इधर मामला शांत होते ही सीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने सीओ संजय कुमार व थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की मौजूदगी में उक्त अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया है.
#sitamarhiprimenews
#viralnews #reels #sitamarhi #bajpatti 
#follow #subscribe #like
#trendingnews #newsoftheday #biharnews #politicalnews #dailynews
#sportsnews #primenews
#primetime #crimenews
#maajankinursinghomesursand
#prasavkedauranmaut #bnpu #sonijisursand #drkaushalkishor #pathrahi #bajpatti

Post a Comment

0 Comments