Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चार चक्का वाहन में भारी मात्रा में धराया शराब : शराब के साथ बाइक धराया

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) (सोनबरसा / बाजपट्टी) भुतही थाना के दरोगा बिमलेश कुमार राम के नेतृत्व में शस्त्र बलों ने चार चक्का वाहन में भारी मात्रा में नेपाली देशी सौफी शराब पकड़ने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली देशी सौफी शराब से लदी एक  लाल रंग चार चक्का वाहन को जब्त किया है।

दरोगा व शस्त्र बलों के  साथ बड़ी सिंघवाहिनी गांव के समीप रात्रि गश्ती में वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी बीच  बीआर 01 एस 4277 नंबर की लाल रंग की कार को छोड़कर तस्कर अंधेरे  का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी के अंदर  आठ बोरी में रखे  35 कार्टून  कुल 1183 बोतल नेपाली देशी सौफी शराब बरामद हुआ है। वहीं  वाहन से बरामद मोबाइल को जब्त कर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज की गई है

बाजपट्टी: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात महुआइन डोर पुल के पास से 150 पीस नेपाली सौफी शराब के साथ अपाचे बाइक बरामद किया गया. वहीं तस्कर फरार होने में सफल रहा. वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर दी गई है. यह कार्यवाही उदय कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.


#sitamarhiprimenews
#viralnews #reels #sitamarhi #bajpatti 
#follow #subscribe #like
#trendingnews #newsoftheday #biharnews #politicalnews #dailynews
#sportsnews #primenews
#primetime #crimenews

Post a Comment

0 Comments