Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी पुलिस की बड़ी सफलता। छीने हुए बाइक के साथ लूटेरों को दबोचा : भेजा जेल

 




( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के महुआइन गांव निवासी लक्ष्मण मिश्रा ने स्थानीय थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है जिसमें लिखा है कि 21 अक्टूबर के उसके मौसी का लड़का कुंदन कुमार मेला देखने के लिए आया हुआ था. इस दौरान वह बाजपट्टी स्थित डोरा पुल से पहले महाजन के पुल के पास गुजर रहा था तभी पूछा अज्ञात लोगों ने चाकू के बल पर उससे उसकी मोटरसाइकिल छीन ली.

  इसके साथ ही पचास हजार नेपाली रुपया, छोटा बटन वाला मोबाइल एवं एक स्मार्ट स्क्रीन टच वाला मोबाइल भी छीन लिया. इसको ले पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट निवासी रोशन कुमार एवं बखरी निवासी मोहम्मद उसैफा को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है. यह त्वरित कार्यवाही उदय कुमार एवं अरुण कुमार गुप्ता तथा पुलिस बल के सहयोग से किया गया. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्याय किरासत में भेज दिया गया है.
#sitamarhiprimenews
#viralnews #reels #sitamarhi #bajpatti 
#follow #subscribe #like
#trendingnews #newsoftheday #biharnews #politicalnews #dailynews
#sportsnews #primenews
#primetime #crimenews

Post a Comment

0 Comments