( Prime news reporter) बाजपट्टी : सोमवार को अपराह्न में किसान भवन, बाजपट्टी के सभागार में प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से बाजपट्टी प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष पद पर मिथिला बिहारी यादव, सचिव पद पर मनोज कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर मो० परवेज आलम को सर्व सम्मति से चुनाव किया. मौके पर
अशोक कुमार, माधोपुर,सरोज प्रसाद, मधुरापुर,उमाशंकर यादव, पिपराढ़ी देवेन्द्र राय, मधुवन बसहा पश्चिमी राजेन्द्र राय, बेलहिया देवेन्द्र कुमार यादव, पचड़ा निमाही विनय कुमार, रसलपुर, अशोक प्रसाद, बनगांव उत्तरी एवं मो०असरूद्दीन उर्फ जिलानी जी, बाजपट्टी (बबुरवन) पैक्स अध्यक्ष के उपस्थिति में प्रखंड बाजपट्टी के पैक्स संघ अध्यक्ष का सम्पन्न हुआ।
0 Comments