Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में ट्रक की टक्कर से विधायक मुकेश यादव के रिश्तेदार की मौत

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बड़वा टोला में देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी हरदेव राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है. मिथिलेश कुमार पुपरी से अपने घर की तरफ आ रहा था. इसी क्रम में उलटे दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

स्थानीय लोगों के प्रयास से ट्रक को पकड़ लिया गया. ट्रक और ट्रक ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में स्थानीय थाना पर है वहीं घायल व्यक्ति को आनन फानन में लेकर सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि वह दमन दीव में रहकर काम किया करता था रविवार को ही वहां से अपने घर आया था.

Post a Comment

0 Comments