Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के बर्री में चिमनी के गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौ/ त

 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)


बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित एक चिमनी के बगल में बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे में जमा पानी रविवार के दिन बच्चों के लिए मौत का संदेश लेकर आया.  दोपहर के समय घर में काम के लिए चिमनी के पास से मिट्टी लाने के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई. 

 मृतक की पहचान बर्री निवासी जितेंद्र ठाकुर की पुत्री लाडली कुमारी 12 वर्ष, अशोक ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी 11 वर्ष व आदित्य कुमार 10 वर्ष के रूप में की गई है.   परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. मिट्टी लाने के दौरान सबसे पहले लाडली का पैर पिछला उसे बचाने के क्रम में बारी-बारी कर तीनों ही पानी के अंदर चले गए. लोगों को जब पता चला तो वहां पर भारी भीड़ उमर गई. सभी ने प्रयास किया परंतु बचाने में असफल रहे. 


आनन फानन में लोग निजी चिकित्सक के पास लेकर बच्चों को पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. 

लाडली के पिता जितेंद्र ठाकुर बर्री बाजार पर एवं आदित्य तथा सोनी के पिता अशोक ठाकुर कंचनपुर बाजार पर नाई का काम करते हैं. लाडली की दादी शैल देवी व माँ शीला देवी का रो रो कर बुरा हाल है. लाडली के बाद अब उसके पीछे एक भाई एवं एक बहन रह गए हैं. वहीं आदित्य और सोनी की मौत के बाद उसकी दादी चंद्रकला देवी एवं मां इंद्रकला देवी का रो रो कर बुरा हाल है. जबकि दोनों भाई-बहन की मौत के बाद अब केवल बाल्मीकि कुमार एकमात्र बच गया है.


-  सोनी कुमारी रायपुर  स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ती थी जबकि आदित्य एवं सोनी बाजितपुर स्थित है एक कॉन्वेंट में पढ़ते थे.


-  जब शव शव को सड़क किनारे रख कर विलाप कर रहे थे तभी आर ओ अभिषेक आनन्द,  पुलिस थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं सअनि देवेंद्र कुमार ने लोगों को समझाया बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.  पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप  दिया गया।


- पंचायत के मुखिया राजेश दास ने पीड़ित परिवारों के लिए दुख जताया साथ ही बताया कि मृतकों के परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा मिलना चाहिए और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे

Post a Comment

0 Comments