सुप्पी: { prime news reporter} प्रखंड के मोहनीमंडल पंचायत के डूबहा टोला में रविवार देर रात मवेशी के घर में लगाए गए अलाव से आग लग जाने से 2 लोगों का घर जलकर राख हो गया।आग लगने से गणेश साह और मुस्मात सांझिया देवी के घर के फर्नीचर नगदी अनाज कपड़ा 20 बकरी एक भैंस और इसके बच्चे सहित लगभग 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशी बंधने वाले घर में मच्छर से बचाव के लिए अलाव जलाया गया था उसी घर में एक तरफ सुखा जलावन रखा हुआ था।
पहले अलाव के चिंगारी से जलावन में आग पकड़ा और जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही 2 लोगों का घर और कीमती सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को अंचलाधिकारी कृष्णप्रताप सिंह और राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया और हरसंभव मदत दिलवाने का भरोसा दिलवाया गया।
आगलगी पीड़ित गणेश साह और
मुसमात संझिया देवी द्वारा मुवाजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है।
0 Comments