( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के एन एच 77 दोस्तिया नव नवनिर्मित पैट्रोल पम्प के समीप सोमवार के देर शाम मोटरसाइकिल के ठोकर से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव वार्ड नंबर 13 निवासी महेंद्र महतो के पत्नी शैल देवी के रुप में की गई है। थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि महिला अपने खेत से घर की ओर लौट रही थी उसी बीच सोनबरसा के तरफ से बीआर30ए एच 2255 नंबर के हीरो के डिलक्स मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।
घटना की खबर पर थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाकर व शस्त्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर छान बीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। और ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को थाना के हवाले किया। मृतक शैल देवी ने दो पुत्र व एक पुत्री को अपने पिछे छोड़ दिया।
0 Comments