( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सुरसंड. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एनएच 227 के किनारे स्थित रोड बेस कैंप के समीप सोमवार की देर शाम सुरसंड से भिट्ठमोड़ जा रही तेज रफ्तार यात्री सवार टेंपो की ठोकर लगने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि घटना के बाद उक्त टेंपो अनियंत्रित होकर एनएच पर ही पलट गया. जिसमें टेंपो पर सवार एक यात्री चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी जगन्नाथ मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
उक्त टेंपो पर सवार अन्य जख्मी यात्रियों के संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है. जख्मी जगन्नाथ मांझी ने बताया कि घटना के बाद यात्रियों को बेहोशी की हालत में छोड़कर चालक पलटी खाए टेंपो को सीधा कर भाग निकला. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अर्द्धविक्षिप्त था. पर शव की पहचान नहीं होने के चलते मृतक के अर्द्धविक्षिप्त होने की पुष्टि नहीं हो सकी है.
0 Comments