( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार स्थित एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई. यह छापेमारी डीएसपी पुपरी विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई. इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन, मॉनिटर, इसको चलाई जाने वाले मशीन, सभी को सील कर दिया गया. इसके बाद क्लीनिक के संचालक की तलाश की गई लेकिन नहीं पाया गया. पुलिस ने आसपास के लोगों को सूचना दी की जरूरी कागजात लेकर उन्हें प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से मिलने को कहा गया. तब तक यह सेंटर सेल रहेगा. इस छापेमारी दल में अल्ट्रासाउंड केंद्र में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, सीओ भोगेंद्र यादव, चिकित्सा पदाधिकारी मनीष चंद्र, नवीन कुमार मौजूद थे.
0 Comments