( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार के पास से पिकअप वैन लगा कर कुछ लोग खड़े थे. वहां के ग्रामीणों के द्वारा शक किया गया. जिसके आधार पर ग्रामीणों ने उसे पूछताछ करने लगा तो वह असंतुष्ट जनक जवाब दिया. जिसके कारण लोगों ने थाना को सूचना दिया. वहीं सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार मामला को संज्ञान में लेते हुए पहुंचकर पिकअप वैन को जप्त थाना पर ले आये. व
ही अपराधी का पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के ललित कुमार पिता सुदेश्वर राय ग्राम रामनगर के रूप में किया गया. बाजपट्टी थाना पर लाया गया वहीं सत्यापन के बाद पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है वही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी पुपरी विनोद कुमार के द्वारा बताया गया कि नवनीत कुमार के अलावा एक नानपुर थाना क्षेत्र के कोईली ग्राम निवासी पिंटू कुमार भी इसमें सम्मिलित है. जो कि गाड़ी का ग्राहक खोज कर रखा था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिकअप चोरी की प्राथमिक की रुन्नीसैदपुर थाने में कुछ दिनों पूर्व दर्ज की गई थी यह भी जानकारी मिलेगी जिस समय पिकअप की चोरी हुई थी उसे पर दूध है के ड्रम लदे हुए थे ।
0 Comments