( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थानाक्षेत्र के मध्य विद्यालय बसौल उर्दू में पढ़ने गई एक लड़की अचानक बेहोश हो गई जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक लड़की की पहचान बसौल गांव निवासी राजेश मंडल की 7 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक संजना कुमारी बुधवार को पढ़ने गई हुई थी. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गया। इसके बाद शिक्षक ने उसे छुट्टी दे दिया।लेकिन स्कूल क्लास से बाहर निकलते ही बरामदे पर बेहोश हो गई.
आनन फानन में इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नूर आलम ने बताया कि संजना कुमारी वर्ग में रो रही थी। उसके बाद शिक्षक ने उसे छुट्टी दे दिया। लेकिन वह बरामदे पर बेहोश हो गई . उसके बाद शिक्षकों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक संजना कुमारी कई महीनो से टीबी बीमारी से पीड़ित थी।
बीईओ पूनम कुमारी ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लड़की की तबीयत पहले से खराब थी जिस कारण शिक्षक ने उसे छुट्टी दी और वर्ग कक्ष से निकलने के बाद वह गिर परी ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उसे निजी चिकित्सक को दिखाया गया पर हालत में सुधारने पर उसे स्थानीय सीएससी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया
0 Comments