( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के सूरत ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा मनोरथ में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया.
प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम लोगों विस्तृत जानकारी दी गई.
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा गीत एवं संगीत के माध्यम से योजनाओं के लिए जागरूक किया गया.
- मौके पर उपस्थित बीडीओ संदीप सौरभ ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाना जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है. आम –आवाम की जागरूकता अत्यंत जरूरी है ताकि लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले सकें.
- 22 स्टाल लगाए गए थे. 183 आवेदन सभी विभागों को मिलाकर प्राप्त हुआ.
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी योजनाओं का लाभ उठाए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जीविका से संबंधित योजनाएं, महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया.
- जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए गए थे. पदाधिकारी ने सभी काउंटर का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम में विभिन्न जीविका दीदियों के द्वारा आम लोगों को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक उन्नति के अनुभव को भी साझा किया गया.
0 Comments