Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड देशी क/ट्टा के साथ एक कुख्यात अपराधी घर से धर दबोचा गया

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) पुनौरा थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना कि थाना क्षेत्र खौरवा  नरेन्द्र सिंह पिता स्व० रघुनाथ सिंह गांव खैरवा के स्थाई निवासी हैं। स्थानीय थाना के दागी भी है, आर्म्स की खरीद-बिक्री करते है तथा आर्म्स लेकर अपने साथ लेकर चलते है, अपने घर के पास आर्म्स लेकर घुम रहे है। तत्पश्चात राम कृष्णा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल के द्वारा खैरवा गांव में अपराधी के घर के पास घेराबंदी करते हुए एक अपराधकर्मी को 01 लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में पुनौरा थाना कांड संख्या-261/23 दिनांक 21.11.2023 धारा-25(1- b)a/26/35 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का पहचान 

 स्थानीय थाना क्षेत्र के खौरवा गांव निवासी स्व० रघुनाथ सिंह का पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में किया गया। वही इसकी जानकारी सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा ने प्रेस वार्ता कर दिया। वही इन्होंने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास लंबा है जिले के कई थाना में इसका नाम दर्ज है।

बरामद सामान की विवरण एक लोडेड देशी कट्टा


छापामारी टीम में शामिल सदस्यो के पदाधिकारी पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार,परि०पु०अ०नि० रणवीर कुमार, सि0-582 प्रितम कुमार

,सि0-573 गुड्डु कुमार, सि0-564 निरज कुमार।


Post a Comment

0 Comments