( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत स्थित वासुदेवपुर मदन चौक पर सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे 11000 वोल्ट का तार एक घर पर गिर पड़ा. आवाज इतनी जोर हुई कि घर का सदस्य कमलेश कुमार निकलकर बाहर आया. जैसे ही बाहर आया उसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी. करंट लगने से घटनास्थल पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई. मौत इतनी दर्दनाक थी कि उसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते.
- इसकी सूचना विद्युत विभाग के कनीय अभियंता टीपू सुल्तान को दी गई. जब विद्युत विभाग के तरफ से किसी प्रकार के सूचना का आदान-प्रदान नहीं हुआ और न हीं विद्युत विभाग का कोई कर्मी मृतक के परिवार से मिलने आया.
- तब स्थानीय लोगों द्वारा पुपरी सुरसंड सड़क को बांस बल्ले और टायर जलाकर जाम किया गया. सड़क जाम 11:00 बजे तक चला. पहले स्थानीय थाना से पीएसआई पंकज कुमार पहुंचे. उन्होंने अपना प्रयास किया पर लोग सुनने के लिए तैयार नहीं थे. बाजपट्टी के पूर्व विधायक मुकेश कुमार यादव एवं जिला परिषद सदस्य देवेंद्र यादव ने भी लोगों को समझने का प्रयास किया.
- बाद में पुपरी एसडीओ गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मियों को मोबाइल के माध्यम से फटकार लगाई. मौजूद लोगों को मुआवजे का सांत्वना दिया. इसके साथ ही पास के जर्जर 11000 वोल्टेज के तारों को बदलने का भी आश्वासन दिया. आपको बता दें कि पुपरी सुरसंड के अलावा पास के पिपराढी व बनटोलवा के गांव में भी 11000 वोल्टेज के जो तार गए हैं उनकी स्थिति काफी जर्जर है. वह कभी भी टूट सकते हैं और बड़ी घटना का अंजाम हो सकता है. इसके अलावा जिन पोल के ऊपर से यह तार गया है वह भी काफी पुराने हो चुके हैं और सड़क पर मिट्टी के भराव को लेकर उनकी दूरी सड़क से काफी कम हो गई है.
- राजदेव राय का पुत्र मृतक कमलेश 25 वर्ष के पीछे उसकी पत्नी अनीता देवी है वही तीन पुत्र कार्तिक मीतांशी और आदर्श हैं मृतक एक किसान था उसके परिवार में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
- सीओ प्रभात कुमार व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने भी लोगों को समझाने में प्रयास किया गया.





0 Comments