Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी से जन वितरण प्रणाली डीलर गिरफ्तार

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बाजपट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अब्दुल कुड्डूस अंसारी को सोमवार के दिन बाजपट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.  उनके खिलाफ कालाबाजारी का मामला था. जिसको लेकर साल 2024 में उसके विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. तब से पुलिस से उक्त डीलर की तलाश कर रही थी. जानकारी के मुताबिक निलंबित जन वितरण प्रणाली विक्रेता को बचा हुआ अनाज संबंधित डीलर को हस्तगत नहीं करवाने पर अब्दुल कुड्डूस अंसारी पर पुपरी के तत्कालीन एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

जिसमें उन्होंने बताया था कि बाजपट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनुकंपा पर बहाल है. उन्होंने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाया इसके बाद उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया तथा उन्हें निलंबित कर दिया गया. इस दौरान उनके पास 100.
51 क्विंटल चावल तथा 25.5 क्विंटल गेहूं शेष बच रहा था. जिसे बाजपट्टी के दूसरे डीलर सुरेंद्र कुमार के साथ टैग कर दिया गया और बचे हुए खाद्यान्न को उन्हें सुपुर्द करने का आदेश जारी किया गया. ऐसा नहीं होने पर कालाबाजारी का मामला दर्ज किया गया था.

Post a Comment

0 Comments