( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) –15 दिसंबर 2025
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन का* *जागरूकता अभियान
लालू यादव चौक पर डीएम द्वारा मुफ्त हेलमेट वितरण व यातायात नियमों के पालन की अपील
सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने तथा संभावित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के नेतृत्व में लालू यादव चौक पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री बृजकिशोर पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, परिवहन विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट का वितरण किया गया तथा लोगों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित वाहन चालकों, विशेष रूप से महिलाओं, को सड़क सुरक्षा के महत्व, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन एवं यातायात नियमों का सम्मान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एमवीआई (मोटर वाहन निरीक्षक) द्वारा बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, यदि हेलमेट वाहन के पास है लेकिन चालक द्वारा पहना नहीं गया है, तो ऐसे मामलों में ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का माध्यम हैं। हेलमेट और अन्य यातायात नियमों का पालन करके हम न सिर्फ अपनी जान बचाते हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखते हैं। सभी नागरिकों से अपील है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।


0 Comments