Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#Facebook@down #Instagram@down


(prime news reporter) दुनियाभर में ठप हुआ Facebook, सभी की अपने आप ही ID लाॅगऑउट होने से यूजर्स परेशान:- META कंपनी के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक की मंगलवार को दुनियाभर में सेवाएं ठप हो गईं। फेसबुक का Login सेशन अचानक बंद हो गया। फेसबुक अपने आप लॉग आउट हो रहा है। इसके बाद यूजर्स ने काफी परेशान दिखे। यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने Instagram के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई है। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे है.

Post a Comment

0 Comments