Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गो*ली लगी


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) थाना मुख्यालय सोनबरसा में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी हैं।सूचना पर पहुंची सोनबरसा थाना मामले की छानबीन में जुटी हैं।जख्मी युवके की पहचान वार्ड 10 निवासी राम मिलन मण्डल के पुत्र अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई हैं।बताया गया है की सोनबरसा वार्ड 8 स्थित एक कबाड़ की दुकान के पीछे जख्मी युवक अनिरुद्ध व वार्ड 9 निवासी प्रमोद पटेल का पुत्र बजरंगी कुमार देशी कट्टा से खेल रहा था जँहा खेलने के क्रम में गोली चल गई।गोली युवक के बाएँ जांघ में लगी हैं।वंही उपचार के लिए युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया ।जँहा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments