Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जन सुराज जिला अध्यक्ष ने बुलाई बैठक । #jan_suraj #viral



 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)) सीतामढ़ी जिले के भुपभैरो जन सुराज के जिला कार्यालय में शनिवार को जिला, अनुमंडल व प्रखंड के सभी संगठनों की बैठक जिला अध्यक्ष नवल किशोर राउत के अध्यक्षता व संचालन जिला पार्षद व जिला उपाध्यक्ष आदित्य मोहन सिंह के द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि मेरे पाटी का कोई भी सदस्य लोक सभा चुनाव नहीं लड रहा है ।

इसलिए संगठन से जुड़े सभी सदस्य मौन रहे । और अभी से पंचायत से लेकर प्रखंड तक कमेटी खड़ा करने में लग जाइए और प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक सौ व्यक्ति को सदस्य बनाईए वहीं जिला संगठन महासचिव अवधेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि  अभी धैर्य से रहिए बहुत जल्दी सभी पाटी से बड़ा पाटी उभर कर आएगा क्योंकि लोगों का रुझान जन सुराज के प्रति ज्यादा है। और 2024 लोकसभा में एक दम मौन धारण करना है।

वहीं जिला मुख्य प्रवक्ता स मिडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि लोगों में जन सुराज के प्रति उत्सुकता बढ़ी है और आम आवाम में यह चर्चा की आने बाले दिन जन सुराज का होगा। मौके पर जिला संयोजक तनवीर अली उर्फ पपलु खान सीतामढ़ी सदर अनुमंडल अध्यक्ष महान सिंह कुशवाहा अनुमंडल सचिव पुपरी मायाशंकर शरण जिला पार्षद बैधनाथ कुशवाहा, शिवचन्द पंडित, मुखिया विजेन्द्र यादव ,गोपाल झा , जिला संरक्षक राम प्रवेश यादव, जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल यादव, जिला युवा लड्डू जी जिला कार्यालय प्रभारी शरफराज अंजुम नितिश कुमार पिन्टु , पुपरी अनुमंडल अध्यक्ष मोहम्मद जकाउला,नन्द किशोर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments