{ Prime News Reporter} सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन के जवानों ने भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक के समीप एक निवालिक लड़की के साथ एक लड़का को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रविवार के दोपहर पिलर संख्या 326 के समीप एक निवालिक लड़की और एक लड़का नेपाल जाने का फिराक में था उसी समय जवानों की नजर पड़ी तो दोनों को पकड़कर पुंछ ताछ की और पहचान पत्र आईडी की मांग की तो लड़की की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र में व लड़का का पहचान मरपा वार्ड नं 4 निवासी मोहम्मद नुरैल आलम के पुत्र मोहम्मद मोकते आलम के रूप में हुई
दोनों का नाम पता अलग-अलग गांव था और उम्र में काफी अंतर होने के चलते शंका हुई तो जांच पड़ताल कर स्थानीय थाने के हवाले किया गया। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश ग्वाला ने बताया कि करवाई दल में सहायक उप निरीक्षक नारायण नाथ मुख्य आरक्षी विरु जयसवाल आरक्षी तवरेज आलम शामिल थे।
0 Comments