ईद की खुशियां मातम में तब्दील अपाची सवार दो युवक ने अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में मारी टक्कर, एक कि मौत, एक जख्मी--घटना थाना क्षेत्र परसौनी रिगा मुख्य के गर्ल्स हाई स्कूल के समीप का-- माह पूर्व सऊदी अरब से गांव लौटा था जहांगीर, मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे।।।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) परसौनी। थाना क्षेत्र के परसौनी-रिगा मुख्य पथ पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के समीप गुरुवार की सुबह अपाची बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जबकि एक युवक को स्थिति को नाजुक देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत धनहारा गांव वार्ड नंबर 14 निवासी मो.अहमद के 30 वर्षीय पुत्र मो.जहाँगीर आलम के रूप में की गई है। जख्मी की पहचान इसी गांव के मो. लालबाबू के 21 वर्षीय पुत्र मो.असगर अली के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिये पहुच गए। जहां छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातमी सन्नटा पसर गया है। मृतक की पत्नी अनबरी खातून व माता अंगूरी बेगम का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी अपने पति के वियोग में बार-बार बेहोश हो जा रही थी। जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपाची बाइक पर सवार होकर परसौनी के तरफ किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पोल में टक्कर मार दी।
-तीन मासूमों के सर से उठा पिता का साया
घटना के बाद मृतक के परिजन सहित गांव वालों की ईद की खुशियां मातम में बदल गयी। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे है। जिनमे नासिया खातून 6 वर्ष, गौसे आजम 4 वर्ष, आफिया खातून 2 वर्ष शामिल है। घटना के बाद से अब तीनो मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया है। तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृतक जहांगीर 1 माह पूर्व ईद का पूर्व मनाने के लिए सऊदी अरब से घर आया था। घटना के बाद अब ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी है। मृतक जहांगीर पांच भाई है। जहांगीर की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी।
थाना अध्यक्ष ओम पुकार प्रिय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गए थे। शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
0 Comments