Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रीगा निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, मृत महिला रीगा द्वितीय पंचायत के पिपरा गांव की थी।


{ prime news reporter} ब्रेकिंग सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के रीगा में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह हुआ चौपट ,रीगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे गर्भवती महिला की नहीं हो सका इलाज, महिला के परिजन ने बताया रात्रि 11 बजे अस्पताल पहुंचे थे जहां कोई भी डॉ उपलब्ध नहीं था वही एक नर्स के द्वारा प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराने का सलाह दिया जिसके बाद परिजन गर्भवती महिला को लेकर रीगा के एन कुमार के क्लीनिक में उसे भर्ती करा दिया


वही सुबह गलत इंजेक्शन के कारण उसकी मौत हो गई, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है, बताते चले की मां जानकी पॉलीक्लिनिक नाम से एन कुमार नामक व्यक्ति रीगा स्टेशन रोड स्थित क्लीनिक चलाता है जिसमे गर्भवती महिलाओं के पेट पर चाकू चलाने का काम किया जाता है बताते चले कि इसी क्लीनिक में आज से दो माह पूर्व एक महिला की मौत हुई थी हालांकि स्थानीय बाहुबली व अन्य लोगों द्वारा पूरे मामले पर लीपापोती कर

दिया गया ज्ञात हो की रीगा में दो दर्जन से अवैध क्लीनिक चल रहा है जिसमें लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन सीतामढ़ी की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि ना तो इस पर किसी बरिय पदाधिकारी की नजर जाती है ना ही स्थानीय ,पूरा मामला रीगा स्टेशन रोड स्थित मां जानकी पॉलीक्लिनिक का है

Post a Comment

0 Comments