मेजरगंज में किशोर की सन्देहास्पद मौत
----- नेपाल बॉर्डर से जुड़े बहेरा बांध के समीप बेहोशी अवस्था मे मिला
----- स्वजनों पुलिस पर लगा रहे जान मारने का आरोप
------ सोमवार की शाम नेपाल से अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था घर
----- बांध के समीप से अपने मां को फोन कर बाइक की कागजात कम होने पर पुलिस द्वारा जबरन एक हजार रुपए छीनने की बताई थी बात
----- फोन आने के करीब 40 मिनट बाद घर नहीं पहुचने पर पिता अपने पुत्र की तलाश करने पहुँचा
----- बेहोशी की अवस्था मे लाया मेजरगंज जहां से रेफर के बाद नवजीवन अस्पताल,फिर वहां से पटना जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
-----लाश पहुँचते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना के टेबल पर रखी लाश
----- एसपी डीएपी व डीएम को बुलाने की कर रहे मांग
-----घटना के बाद मेजरगंज बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान को स्वत किया बंद
मृतक की पहचान खैरवा पंचायत के मजकोठवा वार्ड12 निवासी अरविन्द सिंह के छोटे पुत्र 17 वर्षीय किशन कुमार के रूप में की गई है।
0 Comments