Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीजे वाले लाउडस्पीकर के साथ एक चोर गिरफ्तार


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी :  चोरी के लाउडस्पीकर के साथ पुलिस ने  एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए  युवक की पहचान जयचंद्र मिश्रा के पुत्र मिंटू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि  हुमायूंपुर गांव निवासी विश्वजीत कुमार जो टेंट हाउस चलाता है। उसके दरवाजे से करीब 10 माह पूर्व  उसके दरवाजे पर लगे पिकअप से साउंड सिस्टम का सामान चोरी हो गया था।


 इसके बाद उन्हें सूचना मिली थी कि रुदौली गांव के मिंटू कुमार के घर उनका साउंड सिस्टम का समान है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद  त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की।  इस दौरान चोरी किए गए साउंड सिस्टम को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस संबंध में विश्वजीत कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।  जिसमें मिंटू कुमार  रोहित कुमार तथा टिंकू कुमार को आरोपित किया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस में मिंटू कुमार को जेल भेज दिया है।


Post a Comment

0 Comments