इसके बाद उन्हें सूचना मिली थी कि रुदौली गांव के मिंटू कुमार के घर उनका साउंड सिस्टम का समान है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की। इस दौरान चोरी किए गए साउंड सिस्टम को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस संबंध में विश्वजीत कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें मिंटू कुमार रोहित कुमार तथा टिंकू कुमार को आरोपित किया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस में मिंटू कुमार को जेल भेज दिया है।
0 Comments