( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी हरे कृष्णा चौधरी ने अपने एवं पत्नी के साथ घर मे घुसकर मार पीट किये जाने को ले थाने में आवेदन दिया है.
- घटना शनिवार शाम 5:00 वजे की है. जब वादी अपने पशु को भोजन खिला रहे थे तभी उन्हीं के ग्रामीण बीजन सिंहबिजन सिंह, टुनटुन सिंह, बिलटू सिंह, रंजीत कुमार, बिलटू सिंह का बड़ा लड़का, बिलटू सिंह की पत्नी, बिजन सिंह की पत्नी एवं उसके परिवार के अन्य छह लोगों ने मिलकर वादी के घर में घुसकर उनकी पत्नी के साथ हरवे हथियार के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने के क्रम में वादी के ऊपर भी प्रहार किया गया. जिससे उसका सर फट गया. गर्दन में भी चोट आई. इसके अलावा बहुत बुरी तरह से उनकी दोनो की पिटाई की गई. कुछ देर के बाद ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मारपीट को रोका गया.
- पूर्व से चला आ रहा यह जमीनी विवाद है. जिस में 18 जनवरी 2024 से ग्राम कचहरी का सहारा लिया जा रहा है. आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी बार-बार दी जा रही थी. ग्राम कचहरी में भी आरोपी कभी मौजूद नहीं होता था.
- मामले की छानबीन करने आई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवेदन पर जांच जारी है. खबर लिखे जाने तक प्रार्थना की दर्ज नहीं की गई थी.।https://youtu.be/LMSVCsTPe5Q?si=SA94chYHUpaQ6Dsi
0 Comments