Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के पप्पू हत्या का मुख्य आरोपी धराया । टेम्पो से उतार सोनबरसा में मारी गई थी गोली


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा भुतही थाना अध्यक्ष कुमार प्रभाक व शस्त्र बलों ने शुक्रवार को अपने पुत्री के देवर की हत्या मामले  नामजद आरोपी पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।आरोपी सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत के चक्की गांव निवासी स्वर्गीय योगेन्द्र राय के पुत्र दिनेश राय हैं।जिसपर बीते 23 मई को फतेहपुर व बेला गांव के बीच एन एच 77 सरेह मे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआईन गांव के एक युवक को टेम्पो से उतारकर गर्दन रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दिया था।

मृतक की मां महुआईन गांव निवासी स्वर्गीय राम वृक्ष राय की पत्नी राजवंती देवी ने लिखित आरोप लगायी थी ।घटना के दो दिन बाद शव की पहचान के बाद राजवंती ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी।शव के दाह संस्कार के बाद अपने बड़े पुत्र प्रेमशंकर राय,बहु निशा निधि समेत 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।

जिसमे बताया गया कि धन के लालच में सभी नौ आरोपी ने अन्य दो चार बदमाशों के साथ मिलकर मेरे पुत्र पप्पू की हत्या कर दिया।इस मामले में पुलिस को सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।जंहा शुक्रवार को  आरोपी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वंही गिरफ्तार आरोपी की भारत समेत नेपाल के पुलिस को तलाश थी। और दर्जनों मामले में अभियुक्त हैं।

Post a Comment

0 Comments