Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रहिए सावधान : सोशल मिडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट करने वाले दो शरा*रती तत्व गि*रफ्तार:

 


( Prime News Reporter) सोशल मिडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट करने वाले दो शरारती तत्व गिरफ्तार:  बैरगनिया थाना को बैरगनिया बाजार बाबा लाल दास मठ रोड स्थित बडी जामा मस्जिद के गुम्बज पर भगवा रंग का जय श्री राम लिखा हुआ झंडा लगार एवं मस्जिद के दीवार पर जय श्री राम लिखकर एडिट किया हुआ फोटो सोशल मिडिया फेसबुक स्टेटस में अपलोड करने की सूचना प्राप्त हुई थी।

प्राप्त सूचनानुसार जिला पुलिस सोशल मिडिया सेल द्वारा जाँच पड़ताल करने पर पाया गया कि 1-पियुष बनिया 2-विराट कुमार एवं 3-आलोक कुमार नाम के लड़कों द्वारा दिनांक-27.08.2024 को हुए महावीरी झंडा जुलूस वाला फोटो को एडिट कर जामा मस्जिद के गुम्बज पर भगवा रंग का जय श्री राम का झंडा लगाकर तथा दीवार पर जय श्री राम लिखकर एडिटेड फोटो को अपने फेसबुक स्टेटस पर लगाया गया है। जिससे सामाज में दो समुदायों के बीच धर्मिक उन्माद उत्पन्न होने तथा साम्प्रदायिक घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संदर्भ में उक्त तीनों में से दो शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया है तथा वैरगनिया थाना कांड सं0-217/24, दिनांक-01.09.2024, धारा-196/299 भा०न्या०सं० एवं 66 आई०टी० एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।



अपीलः-


" जिला पुलिस सोशल मिडिया सेल द्वारा लगातर सोशल मिडिया पर निगरानी रखी जा रही है।


सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले या साम्प्रदायिक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध


कानून के सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"


"गलत एवं अफवाह पर आधारित खबरों से बचें।


तथ्यों को जॉच-परख कर ही एक-दूसरे से सॉझा करें।।"


सीतामढ़ी पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर......

Post a Comment

0 Comments