Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नशी**ली दवा**ओं के साथ दो तस्कर धराये

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा नेपाल के सर्लाही मंलगवा पुलिस ने विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।प्रहरी चौकी नारायणपुर की गश्ती दल  ने गुप्त सूचना पर परसा गांव पालिका से हरिवन नगरपालिका वार्ड 9 निवासी  धर्मेन्द्र राउत को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर अपने बाइक मधेश प्रदेश 1-01-02-054 प 4834 नंबर में छिपाकर रखे गए सौ एमएल के नशीली कफ सिरप कोरेक्स  201 बोतल नशीली दवा ।वही प्रहरी चौकी सिमरा फेनहारा की पुलिस बल ने विष्णु गांवपालिका से सौ एमएल के 197 बोतल एवं 4 सौ 40 पीस नाइट्रावेट टैबलेट नशीली दवा बरामद किया है।पुलिस को देख तस्कर नशीली दवाओं को फेंक फरार हो गया।इलाका प्रहरी कार्यालय करमैया की पुलिस बल ने बागमती नगरपालिका वार्ड 12 बथान टोल से  ओमप्रकाश बर्णवाल को  गुप्त सूचना के आधार पर घर मे छिपाकर रखे गए 330 एमपुल नशीला इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0 Comments