Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अंकित को बंगाल में नौकरी के जगह मिला क्षेत्रवाद । हुई पिटा*ई।


यह अंकित यादव हैं
दानापुर, पटना, बिहार के निवासी
पश्चिम बंगाल में परीक्षा के लिए गए थे, इनके साथ मारपीट हुआ
बेचारा मजबूर होकर हाथ जोड़ रहा है
पैर पकड़ रहा है कुछ राज्य ने हमेश बिहारी लोगो को कमतर आंका और उनपर मारपीट की उनको भगाया गया उनको वहा तंग किया है।

कुछ साल पहले तक शिव सेना पूरे महाराष्ट्र में बिहारी लोगो को मार कर भागा रही थी उनको रोजगार करने नही दिया जा रहा था शिव सेना ने आज तक सिर्फ बिहारी को मारने भागने के इलावा कोई काम नही किया अब बंगाल में ये सब हो रहा है। ऐसा ही पंजाब में हर दिन होता है। इस सब का श्रेय में लालू यादव और नीतीश कुमार को दूंगी क्योंकि उन्होंने बिहार को सिर्फ एक लेबर स्टेट बना दिया और बिहारी लोगो को अपने राज्य छोड़ कर बाहर जाना पड़ा। बाकी इस देश में कुछ लोग एक राज्य को एक देश समझ बैठे है जो दूसरे लोगो को वहा काम करने नही देते ना आने देना चाहते। 

Post a Comment

0 Comments