( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी सहित आस पास के जिलों में 28 सितंबर शनिवार तक अति भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन,सीतामढ़ी आम लोगों से अपील करता है कि इस स्थिति में सतर्कता बरतें एवं सुरक्षित स्थान पर रहें । मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा 28 सितंबर तक मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
उक्त अवधि तक सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।ऐसे में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना भी है। साथ ही इस दौरान अधिकांश हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात एवं हवा की गति झोंको के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहने की संभावना है।अपील की जाती है कि सावधानी बरतें ,घर से बाहर न निकलें तथा सुरक्षित उपाय अपनाए एवं आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
0 Comments