Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिजली बिल माफ़ी और सौर ऊर्जा योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री साम्राट चौधरी सिन्हा को परिहार विधायक गायत्री देवी ने दिया धन्यवाद

 बिजली बिल माफ़ी और सौर ऊर्जा योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री साम्राट चौधरी सिन्हा को परिहार विधायक गायत्री देवी ने दिया धन्यवाद



परिहार (सीतामढ़ी)।

बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त 2025 से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इसका लाभ सीतामढ़ी जिला सहित परिहार विधानसभा के लाखों परिवारों को मिलेगा।

परिहार की कर्मठ विधायक श्रीमती गायत्री देवी जी ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री साम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि—

> "यह निर्णय वास्तव में गरीब, किसान, मजदूर और आम जनता को राहत देने वाला है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी मदद मिलेगी।"


उन्होंने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी, जिससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार का यह प्रयास आने वाले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करेगा।


विधायक गायत्री देवी जी ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ़ लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी, बल्कि पर्यावरण की दिशा में भी यह एक बड़ा योगदान होगा। उन्होंने परिहार विधानसभा के सभी नागरिकों से इस योजना का लाभ लेने एवं ऊर्जा संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments