( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर पंचायत स्थित रोहुआ गांव में सोमवार के मध्य रात्रि अचानक एक किराना दुकान में आग लगने नगद सहित लाखों की सम्पत्ति जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के तलेवर महतो के पुत्र संजीव कुमार वार्ड नंबर 2 में स्थित अपने पक्के की मकान में आर्यन किराना दुकान व औन लाइन रुपए निकासी का काम वर्षों से चला आ रहा था।
उसी बीच मध्य रात्रि में फटाफट फट की आवाज सुनाई दी और फटाफट की आवाज पर अगल बगल से लोग जगकर हल्ला करने लगा और आग पर काबू पाने के लिए जैसे तैसे आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सुचना पर पहुंचे अग्नि शामन दश्ते से आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे चार लाख रुपएम नगद,चावल,सरसों तेल, मशालें, बिस्कुट,मैदा,सुजी, चीनी सहित लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जल गया।
घटना की खबर पर सीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच हेतु भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
0 Comments