Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार पुलिस कर्मियों को दुर्घटना बीमा के तहत मिलेगा 2.30 करोड़ का लाभ

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने पूरे बिहार में बिहार पुलिस कर्मियों का 71 हजार खाता खोलकर किया कृतिमान स्थापित 


बिहार पुलिस कर्मियों को दुर्घटना बीमा के तहत मिलेगा 2.30 करोड़ का लाभ

( Prime News Reporter) सीतामढ़ी। बिहार सरकार के कार्मिक एवं कल्याण विभाग और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच एग्रीमेंट होने के बाद अब तक सीतामढ़ी समेत पूरे बिहार में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 71 हजार  बिहार पुलिस कर्मियों का खाता खोलकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इन पुलिस कर्मियों को 2 करोड़ 30 लाख का बीमा मिलेगा। सबसे अधिक पटना जोन ने 15,705 एवं सबसे कम लखीसराय ने 494 खाता खोला है जबकि सीतामढ़ी बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1, 312 खाता खोला है।


सीतामढ़ी अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में एक लाख सात हजार पुलिस कर्मियों का खाता खोलना है। बिहार पुलिस कर्मियों का 30 सितम्बर 2024 तक खाता खुलवाने का डेट निश्चित किया गया है। इसके लिए प्रतिदिन पुलिस लाइन एवं विभिन्न थानों पर कैंप लगाए जा रहे है। बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी नियत समय पर पहुंचकर बिहार पुलिस से लेकर पदाधिकारी तक का खाता खोलने में व्यस्त है। खाता खोलने का कार्य करीब पूरा हो चुका है। कुछ ऐसे लोग बचे है जो बाहर चले गए है या ट्रेनिंग में है। उनका भी खाता जल्द खोल दिए जाएंगे। अब अकाउंट को लिंक करना है जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा सहयोग कर रही है। अब बिहार पुलिस कर्मियों का वेतन भुगतान बैंक ऑफ बड़ौदा से ही होगा।  इस खाते से पुलिस कर्मियों को जीरो बैलेंस, पारिवारिक लाभ, ऋण की सुविधा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फ्री बैंकिंग सर्विस एवं किसी भी पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। सीतामढ़ी शाखा प्रबंधक अविनाश उदय ने बताया कि कार्मिक एवं कल्याण विभाग एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच 23 अगस्त 2024 को एग्रीमेंट किया गया। जो 22 अगस्त 2027 तक प्रभावी है। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती शाखा को भी निर्देशित किया गया है कि पुलिस कर्मियों का खाता अविलंब खोलें। उन्होंने बताया कि दूसरे फेज में एचआरएमएस के पोर्टल पर प्राण नंबर लिंकेज किए जाएंगे।

तीसरे फेज में पुलिस कर्मियों को लोन की सुविधा दी जाएगी। सीतामढ़ी शाखा प्रबंधक के निर्देश पर कर्मी  रत्नेश कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार एवं सुधीर कुमार इस कार्य में लगे हुए है। इस कार्य के लिए कार्मिक एवं कल्याण विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक ने सभी पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजकर बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ किए गए एग्रीमेंट के आलोक में अपने-अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ से अवगत कराने का निर्देश दिया था। पत्र में कहा गया था कि बिहार पुलिस सैलरी पैकेज हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बिहार पुलिस के बीच 23 अगस्त को एग्रीमेंट किया गया। उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट में पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए सैलरी पैकेज के तहत कई विशेष योजनाएं है। जिसका लाभ बिहार पुलिस के सभी संवर्ग के कार्यरत एवं सेवानिवृत्ति पदाधिकारी एवं कर्मी प्राप्त कर सकते है। यह सैलरी पैकेज सभी कर्मियों के लिए स्वैच्छिक है। पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलना अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments