Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया !! Team India defeated Bangladesh by 133 runs in the third and final T20 match and made a clean sweep of the series.

टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया !! Team India defeated Bangladesh by 133 runs in the third and final T20 match and made a clean sweep of the series.


( PRIME NEWS REPORTER )  टीम इंडिया ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। भारत ने तीनों मैच शानदार तरीके से जीते, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पिछले मैच में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के धमाकेदार शतक के दम पर बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी।

IND vs BAN: सैमसन ने बनाए 111 रन

संजू सैमसन ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बल्ले से आग उगली। उन्होंने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका पूरा साथ दिया और 35 गेंदों पर 75 रन बनाए। सूर्या ने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने भी हाथ आजमाए. पराग ने 13 गेंदों पर 34 रन और पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रन बनाए. 

IND vs BAN: रवि बिश्नोई ने झटके 3 विकेट 

298 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई. मयंक यादव ने पहले ओवर में ही मेहमान टीम को पहला झटका दिया. उन्होंने परवेज हसन इमोन को रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. वे शून्य पर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदॉय ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उसके बाद लिटन दास ने 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, लेकिन इन दोनों की बल्लेबाजी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाई. बांग्लादेश के ज्यादातर बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने.

#bbcworld #aajtak #lallantop #cnbcawaaz #zeenews #abpnewes #india24X7 #bharattv #ddnews #indiatv #cnnnews18 #thetimesofindia #abpnews #prabhatkhabar #hindustan #dainikjagaran #dainikbhaskar #amarujala #aaj  


Post a Comment

0 Comments