Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

BAJPATTI : BASANTPUR : गैस के कारण आग लगने से पिता और पुत्री झुलस गए

गैस के कारण आग लगने से पिता और पुत्री झुलस गए

(PRIME NEWS REPORTER)

बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार को गैस के कारण आग लगने से पिता और पुत्री झुलस गए. जिसकी पहचान प्रीति कुमारी 15 वर्ष एवं उमेश शाह 48 वर्ष के रूप में की गई है. खाना बनाने के लिए गैस ऑन करके प्रीति ने छोड़ दिया जबकि उसके 2 मिनट के बाद माचिस जलाते ही वह बुरी तरह झुलस गई. उसे बचाने के क्रम में उसके पिता भी बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय सीएचसी में इलाज करने के बाद उसे एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया है. पूर्व मंत्री डॉक्टर रंजू गीता तथा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील बिहारी ने पीड़ित परिवार से बात की और उसे हर तरह की सहायता मुहैया कराई. यह जानकारी पीड़ित के परिवार के महेश शाह एवं रणवीर कुमार ने दी है. दोनों ज़ख्मियों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
























बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार को गैस के कारण आग लगने से पिता और पुत्री झुलस गए. जिसकी पहचान प्रीति कुमारी 15 वर्ष एवं उमेश शाह 48 वर्ष के रूप में की गई है. खाना बनाने के लिए गैस ऑन करके प्रीति ने छोड़ दिया जबकि उसके 2 मिनट के बाद माचिस जलाते ही वह बुरी तरह झुलस गई. उसे बचाने के क्रम में उसके पिता भी बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय सीएचसी में इलाज करने के बाद उसे एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया गया है. पूर्व मंत्री डॉक्टर रंजू गीता तथा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील बिहारी ने पीड़ित परिवार से बात की और उसे हर तरह की सहायता मुहैया कराई. यह जानकारी पीड़ित के परिवार के महेश शाह एवं रणवीर कुमार ने दी है. दोनों ज़ख्मियों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Post a Comment

0 Comments