Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

PATHRAHI GOT ME RAVAN DAHAN .पथराही गोट में शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन

PATHRAHI GOT ME RAVAN DAHAN .पथराही गोट में शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन 



फोटो : रावण दहन के लिए तैयार राम लक्ष्मण 

( PRIME NEWS REPORTER) बाजपट्टी:  प्रखंड के पथराही गोट में शनिवार को विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन किया गया. अधर्म पर धर्म की विजय का परिचायक रावण दहन यहां 26 वर्षों से किया जा रहा है. अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने बताया कि इसके संस्थापक ज्ञान चंद्र ठाकुर हैं जो अब काफी बुजुर्ग हो चुके हैं. पिछले 26 वर्षों से उनके नेतृत्व में यह रावण दहन किया जा रहा है. इस अवसर पर राम के रूप में शंभू तथा लक्ष्मण के रूप में सुनील थे. जिनके वाण चलाने के बाद रावण का दहन हुआ. उसके अलावा सचिव शशिकांत मंडल तथा कोषाध्यक्ष महेश पासवान भी मौजूद थे. जबकि रावण को बनाने का काम लाल बाबू मंडल ने किया. इसकी ऊंचाई 60 फीट बनाई गई थी. रावण दहन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन को जाकर शांति कायम करना पड़ा. एस आई रवि रंजन कुमार एवं उपेंद्र प्रसाद मौके पर मौजूद थे.



Post a Comment

0 Comments