Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

परिहार में चाचा को भतीजे ने मा..री चा..कू।

परिहार में चाचा को भतीजे ने मारी चाकू।


( PRIME NEWS REPORTER) : PARIHAR :सीतामढ़ी जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जहां एक भतीजे ने अपने चाचा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी राम कृपा साह (50) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मृतक और उसके भतीजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इसी दौरान भतीजे ने चाचा को चाकू घोंप दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी जीवछी देवी भी घायल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments