रहे सावधान!!! रूपा जीविका महिला ग्राम संगठन के सीएम के घर सीसी और बैंक स्टाफ पहुंचे रजिस्टर मांगने
(PRIME NEWS REPORTER ) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के सौरा गांव निवासी रॉबिन मंडल की पत्नी दीपिका देवी जीविका में कार्यरत हैं. जो सीएम के पद पर काम करते हैं. गौरतलब है कि जीविका संघ कैडर अभी हड़ताल पर चल रहा है.
इस क्रम में बाजपट्टी के जीविका के सीसी अशोक कुमार शाह द्वारा उनकी अनुपस्थिति में घर पर आकर बच्चों से जोर जबरदस्ती रजिस्टर मांगे जाने को ले कैडर को एक आवेदन दिया है. जिसमें अनुरोध किया गया है कि वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं क्योंकि शनिवार को जब वह अस्पताल गई हुई थी जीविका सीसी अशोक कुमार शाह, उनके साथ पांच अन्य लोग एवं बैंक स्टाफ सिराज उनके घर जाकर उनके 12 वर्ष के बच्चे से रजिस्टर की मांग कर रहे थे. बिहार जीविका कैडर का कहना है कि उनकी 10 सूत्री मांगों को लेकर अभी किसी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे. उनकी मांगों को सरकार जब सुनेगी तब वह हड़ताल वापस लेंगे.
इन मांगों में उनके सैलरी को बढ़ाकर 25000 करना, सैलरी खाता में आना, इंश्योरेंस किया जाना सहित अनेकों मांग है. इस दौरान किसी भी प्रकार के रजिस्टर की मांग सीएम की अनुपस्थिति से करना उन्हें गवारा नहीं है. रूपा जीविका महिला ग्राम संगठन सौरा में कार्यरत दीपिका देवी के साथ शनिवार को यह घटना हुई जिसको ली उन्होंने जीविका संघ कैडर को आवेदन दिया है.
0 Comments