Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

गैस एजेंसी के मालिक को मॉर्निंग वॉक के क्रम में मारी गो/ ली

गैस एजेंसी के मालिक को मॉर्निंग वॉक के क्रम में मारी गोली 



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा : थाना क्षेत्र के घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत अंतर्गत भलुआहा स्थित जयराम एचपी गैस एजेंसी संचालक को रविवार की अहले सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना सुबह साढ़े बजे की हैं जब संचालक जयनारायण महतो के 46 वर्षीय पुत्र दीपनारायण महतो एजेंसी के समीप घर से टहलते हुए निकले थें


।इसी बीच पैदल चल रहे दो बदमाशों ने श्री महतो के दाहिने कनपटी में गोली मार दी।सूचना पर एजेंसी कर्मी व स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सीतामढ़ी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।मालूम हो कि गैस एजेंसी गाँव में वर्ष 2013 से संचालित है।संचालन के चार वर्ष बाद वर्ष 2017 में भी ऐजेंसी पर फायरिंग की गई थी।परन्तु इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।इस एजेंसी को गाँव के ही राम चलितर महतो के पुत्र राजेंद्र प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से चलाते हैं।सूचना पर सोनबरसा व भुतही थाना पुलिस फिलहाल मामले की जाँच में जुटी हैं। थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों युवक की पहचान हो चुकी है दोनों युवक गांव के हीं है पुलिस पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है बहुत जल्द गिरफ्तारी हो जाऐगी।

Post a Comment

0 Comments