दिवाली के लिए सफाई कर रही शिक्षिका की करंट लगने से मौत
बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार में हुआ हादसा
■ स्थानीय मोरारजी कुमार की पत्नी थी अल्पना कुमारी
■ वे 2007 में प्रावि बसंतपुर बसंत में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं
शिक्षिका अल्पना कुमारी की फाइल फोटो।
थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार में मंगलवार की सुबह घर की सफाई कर रही शिक्षिका की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने के प्रयास में उनका 11 वर्षीय बेटा भी झुलस गया। मृतका अल्पना कुमारी स्थानीय निवासी मोरारजी कुमार की पत्नी थी। अल्पना अपने घर की सफाई कर रही थी, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। मृतका संविदा शिक्षिका थी। वे 2007 में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर बसंत में कार्यरत थीं। हालांकि शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। शिक्षिका की मौत पर पति, बच्चे व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे दो बेटियों व एक बेटे की मां थीं। प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने कहा कि शिक्षिका की मौत से पूरा शिक्षक समुदाय शोकाकुल है।
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
0 Comments